अण्डोली के ग्रामीणों ने तेंदुए के आतंक से निजात की उठाई मांग

अल्मोड़ा। भनोली तहसील के अंतर्गत ग्राम अण्डोली और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए के बढ़ते आतंक से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को अण्डोली गांव के निवासियों ने डीएफओ सिविल सोयम, अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपते हुए गांव में पिंजरा लगाने की मांग की, ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके। ग्रामीणों के अनुसार बीते कई महीनों से तेंदुआ दिनदहाड़े मवेशियों को शिकार बना रहा है। अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि तेंदुआ अपने शावकों के साथ रास्तों में खुलेआम दिखाई दे रहा है, जिससे लोगों का खेतों में जाना और बच्चों का स्कूल जाना भी खतरे में पड़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अण्डोली, मटकन्या, गैराड समेत आसपास के कई गांवों में यह तेंदुआ लगातार घूम रहा है। दिन-रात उसकी मौजूदगी से दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि वन विभाग तत्काल प्रभाव से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़े, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। ज्ञापन देने वालों में नारायण दत्त भट्ट, हरीश पांडे, खीमानंद पांडे, केशर सिंह, चंद्रमणि पांडे, नवीन भट्ट, भगवान समेत अन्य ग्रामीण शामिल रहे।