चाकू के बल पर दो बदमाशों ने युवक से बाइक लूटी
रुडकी। कलियर के मेहवड़ पुल के पास टाइल स्टोर के सामने शुक्रवार रात दो बदमाशों ने चाकू के बल पर युवक से बाइक लूट ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए आसपास कॉम्बिंग की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। रुडक़ी गंगनहर कोतवाली के रामपुर निवासी इमरान की कलियर में चाय की दुकान है। हर रोज की तरह शुक्रवार रात करीब 11 बजे इमरान अपने घर रामपुर से बाइक से कलियर अपनी दुकान पर दूध और दुकान का सामान लेकर आ रहा था। जैसे ही वह मेहवड़ पुल के पास टाइल स्टोर के सामने पहुंचा तो वहां पहले से झाडिय़ों में घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। चाकू के बल पर बदमाशों ने बाइक सवार युवक आतंकित किया और बाइक व दुकान का सामान लेकर वहां से कांवड़ पटरी की ओर फरार हो गए। पीडि़त ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में आसपास के जंगल में कॉम्बिंग शुरू की। लेकिन काफी देर तक तलाश करने के बाद भी बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया। थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।