
अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ अल्मोड़ा के द्विवार्षिक अधिवेशन में भूपाल सिंह चिलवाल को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। शनिवार को उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी फलसीमा में संपन्न हुए इस अधिवेशन में संघ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें कुछ पदों पर चुनाव हुआ और कुछ पदों पर पदाधिकारी सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए। अधिवेशन के दौरान सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। कुल 1521 मतदाताओं में से 1258 शिक्षकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला मंत्री पद पर हुए चुनाव में राजू महरा को 754 और उनके प्रतिद्वंदी जीवन तिवारी को 477 मत मिले। उपाध्यक्ष (पुरुष) पद पर मदन भंडारी ने 675 मतों के साथ जीत दर्ज की, जबकि कैलाश रावत को 556 मत प्राप्त हुए। महिला उपाध्यक्ष पद पर मीनाक्षी जोशी ने 703 मतों से विजय हासिल की, जबकि चंद्रकला वर्मा को 522 मत मिले। इसके अलावा संघ की कार्यकारिणी के चार पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इनमें भूपाल चिलवाल अध्यक्ष, प्रकाश चंद्र भट्ट और राधा लस्पाल संयुक्त मंत्री, जीवन सिंह नेगी और लता वर्मा संगठन मंत्री तथा चंदन सिंह रावत को आय-व्यय निरीक्षक पद की जिम्मेदारी मिली। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मंडलीय आय-व्यय निरीक्षक हेमा पंत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य चुनाव अधिकारी बीईओ हरीश रौतेला, उप शिक्षा अधिकारी प्रशांत कुमार चौहान सहित विभिन्न विकास खंडों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हीरा सिंह बोरा, दीप प्रकाश जोशी, तरुण जैड़ा, आशुतोष साह, एनबी पांडे, दीपक पांडे, कैलाश डोलिया, रविशंकर गुसाईं, राजेश बिष्ट, डॉ. जीएस रावत, दीप चंद्र पांडे, तारा सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह रावत, नितेश कांडपाल, जगदीश पांडे, राजेंद्र खड़ायत समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहे।