
रुडकी। रायपुर औद्योगिक क्षेत्र में केबल बनाने वाली एक फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । पुलिस के अनुसार फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मी सोहन लाल (62) निवासी सूत मिल चौराहा, बाईपास रोड मुड़ा कॉलोनी, अलीगढ़ मंगलवार की रात ड्यूटी पर तैनात था। सुबह की शिफ्ट समाप्त होने पर दूसरे कर्मचारियों ने कमरे पर पहुंच कर उसे जगाना चाहा लेकिन वह नहीं उठा। इसकी जानकारी फैक्ट्री प्रबंध तंत्र को दी। प्रबंधन ने जानकारी पुलिस को देकर कमरे का दरवाजा तोडक़र देखा तो सुरक्षाकर्मी चारपाई पर मृत पड़ा मिला। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।