
हल्द्वानी(आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र के टीपीनगर चौकी क्षेत्र में सात साल की बच्ची का रात को अपहरण करके दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग को दुष्कर्म की नियत से अपहरण करके लाया था, लेकिन बच्ची के चीखने-चिल्लाने के कारण आरोपी रात में उसे खेत में ही छोड़कर भाग निकला। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने नशे में रात के समय इस घटना को अंजाम दिया था। घटना 29 अप्रैल की है। टीपीनगर चौकी क्षेत्र में एक मजदूर परिवार रहता है। मजदूर की सात साल की बेटी अपनी मां के साथ सोई थी। रात करीब 2 बजे एक युवक झोपड़ी में घुसा और बच्ची को उठा ले गया। आधे घंटे बाद बच्ची निर्वस्त्र घर पहुंची। आरोपी 27 साल का गणेश उर्फ कल्लू देवलचौड़ का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह कई दिनों से नाबालिग को बदनियती से देख रहा था। पीड़िता का घर उसके आने जाने के रास्ता में था। पुलिस के मुताबिक कच्ची झोपड़ी होने के कारण आसानी से दरवाजा खोल आरोपी अंदर घुसा और बच्ची को नींद में ही उठा ले गया।