
चमोली(आरएनएस)। चारधाम यात्रा के मद्देनजर पुलिस और नगर पालिका परिषद ने शनिवार को कर्णप्रयाग में सड़क किनारे रखे सामान और यातायात को बाधित कर रहे वाहनों को हटाया। नगर में सड़क किनारे दुकानों के बाहर सामान रखने से वाहनों की आवाजाही और पैदल चलने वालों को दिक्कत हो रही थी। लगातार लोग नगर पालिका प्रशासन व पुलिस अधकारियों से बाजार में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे थे। बदरीनाथ धाम की यात्रा के दौरान नगर में सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है। एसे में बेतरतीब सड़क किनारे नो पार्किंग में खढ़े वाहनों और दुकान के बाहर रखे सामान से वाहनों की आवाजाही प्रभावित होकर जाम लग जाता है।
शनिवार को नगर पालिका व पुलिस ने पैट्रोल पंप से मुख्य बाजार और बदरीनाथ हाईवे का निरीक्षण कर सड़क पर सामान लगाने वालों व नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान किया। उन्होंने सड़क किनारे रखा दुकानों का सामान हटवाया। दुकानदारों और आम जनता से पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की गई। साथ ही नियमों का पालन न करने करने वालों का किया गया चालान और सरकारी जमीन पर रखे सामान को पालिका ने किया जब्त किया। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी एनएस रावत एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।





