
नर्स की सूझबूझ से बची ड्राइवर की जान
रुद्रपुर (आरएनएस)। उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा टल गया, जब रुद्रपुर के पास एक रोडवेज बस का चालक बस चलाते समय अचानक दिल का दौरा पड़ने से बेहोश हो गया। बस अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे-74 पर सड़क किनारे खेत में जा घुसी। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ और बस में सवार 28 यात्रियों की जान बच गई।
हादसा बुधवार सुबह हुआ, जब हरिद्वार से रुद्रपुर आ रही रुद्रपुर डिपो की बस (UK 08 PA 2369) जाफरपुर के पास कंटोपा क्षेत्र में पहुंची। इसी दौरान बस चालक गुरविंदर सिंह को अचानक हार्ट अटैक आया और वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा। बस तेजी से खेत की ओर मुड़ गई और खंती में जाकर रुकी। घटना से बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
बस में ही सवार एक निजी अस्पताल की नर्स दिव्या कंबोज ने तत्काल स्थिति की गंभीरता को समझा और बिना समय गंवाए चालक को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) देना शुरू किया। उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और प्राथमिक उपचार से चालक की जान बच गई। बाद में मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
इधर, हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यात्रियों की मदद की। आपातकालीन द्वार खोलकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो गए।
इस हादसे में नर्स दिव्या कंबोज की तत्परता और मानव सेवा की भावना की चारों ओर सराहना हो रही है। उन्होंने संकट की घड़ी में जिस तरह से अपनी भूमिका निभाई, वह वास्तव में प्रेरणादायक है।