घेर(पशुशाला) में आग लगने से गाय की मौत, पास खड़ी बाइक जली

रुडकी। संदिग्ध परिस्थितियों में एक घेर में आग लग गई। इससे एक गाय की जलकर मौत हो गई। घेर के पास खड़ी बाइक पर भी आग लग गई। पीडि़त ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है। स्थानीय मोहल्ला मानक चौक निवासी रजनीश शर्मा के घर के निकट ही उसका घेर है। रविवार की देर रात अचानक उसी परिसर में बनी गोशाला में अचानक आग लग गई। आग जब पूरी तरह से भडक़ गई तब जाकर पीडि़त को पता चला जिसके बाद पड़ोसियों ने अपने स्तर से आग को बुझाने का काम किया। आग लगने के कारण पशुशाला में बंधी एक गाय जलकर मर गई वही उसकी बाइक भी खड़ी हुई थी जो की पूरी तरह जलकर राख हो गई है। पीडि़त द्वारा मामले से संबंधित तहरीर पुलिस को दी गई है तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।