गो वंश को छोड़ने वालों पर होगी कार्यवाही: भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल (आरएनएस)। नगर निगम श्रीनगर ने शहर की सड़कों पर आवारा घूमते गोवंश को सुरक्षित आश्रय देने, शहर की यातायात एवं स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से लगभग 40 निराश्रितों को पौड़ी रोड़ स्थित गोशाला में भिजवाया है। नगर निगम द्वारा शुरू की गई इस पहल से अब गोवंशों की बेहतर देखभाल के साथ आमजनता को शहर में आए दिन ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाओं की समस्या से राहत मिल सकेगी। निगम द्वारा गोशाला को सुव्यवस्थित मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां पशुओं के लिए पर्याप्त चारे-पानी, चिकित्सा सुविधा और देखरेख की व्यवस्था की जा रही है। मेयर आरती भंडारी द्वारा गंगा दर्शन के समीप निर्माणाधीन गोशाला का स्थलीय निरीक्षण कर गोवंशों की स्थिति का. मुआयना करते हुए अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।मेयर आरती भंडारी ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि हमारी आस्था और संस्कृति की प्रतीक गौ माता को सड़कों पर बेसहारा न छोड़ा जाय। नगर निगम पूरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जानबूझकर गोवंश को सड़क पर छोड़ने वालों पर कानूनी कार्यवाही करेगा। कहा कि निगम का उद्देश्य केवल पशुओं को शरण देना ही नहीं, बल्कि एक स्थायी और समग्र समाधान उपलब्ध कराना है,जिसके लिये नगर निगम द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को गोवंश की देखरेख और जिम्मेदार नागरिक होने की जानकारी दी जाएगी।मेयर ने कहा कि आने वाले समय में नगर निगम गौसेवा से जुड़े संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर और प्रभावशाली प्रयास करेगा। कहा कि यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि गौमाता की सेवा को सिर्फ भावनात्मक न मानें बल्कि व्यवहारिक रूप से भी अपने कर्तव्यों का पालन करें।

एबीसी सेंटर का निर्माण कार्य प्रगति पर
नगर निगम द्वारा एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर का भी निर्माण कराया जा रहा है। मेयर आरती भंडारी ने एबीसी सेंटर के निर्माण स्थल का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और समयबद्ध रूप से निर्माण कार्य पूरा किया जाए।

error: Share this page as it is...!!!!