हर वार्ड में महिलाओं के लिए कॉमन रूम खोलने की मांग

अल्मोड़ा। महिलाओं की सुविधा, सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए नगर क्षेत्र की महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम अध्यक्ष को एक मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में नगर के प्रत्येक वार्ड में महिलाओं के लिए ‘कॉमन रूम’ स्थापित किए जाने की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि यह पहल महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और मानसिक-सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। कॉमन रूम केवल विश्राम का स्थान न होकर महिलाओं के लिए संवाद, सहयोग और रचनात्मकता का केंद्र बनेगा, जहां वे सामाजिक विषयों पर चर्चा कर सकेंगी, अपने विचार साझा कर सकेंगी और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित हो सकेंगी। प्रस्तावित कॉमन रूम में महिलाओं के लिए सुरक्षित और गोपनीय वातावरण, बैठने और विश्राम की समुचित व्यवस्था, स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है। इसके अलावा इन स्थानों का उपयोग सामूहिक विमर्श, काउंसलिंग, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों और अन्य सामाजिक गतिविधियों के लिए भी किया जा सकेगा। प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम से आग्रह किया कि इस प्रस्ताव को प्राथमिकता देते हुए आगामी बजट और विकास योजनाओं में शामिल किया जाए ताकि महिला हित में यह कदम शीघ्र साकार हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद वैभव पांडेय के साथ बीना, किरण, स्वाति, कल्पना और कंचन सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं।

error: Share this page as it is...!!!!