सहसपुर पुलिस ने लापता महिला को सकुशल बरामद किया

विकासनगर(आरएनएस)। आठ दिन पहले पति से नाराज होकर घर से लापता मुस्कान को ऑपरेशन स्माइल के तहत सहसपुर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। मुस्कान के घर वापसी पर परिजनों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई। परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मिलाप के अंतर्गत एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए हैं। बताया कि 18 अप्रैल को सावेज पुत्र वकील अहमद निवासी शंकरपुर, सहसपुर, देहरादून ने थाना सहसपुर पर सूचना दी कि उनकी पत्नी मुस्कान 14 अप्रैल को दोपहर में घर से नाराज होकर बिना बताए कहीं चली गई है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन मिलाप के अंतर्गत गुमशुदा मुस्कान को मंगलवार को सकुशल बरामदग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मुस्कान की सकुशल घर वापसी पर परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की प्रसंसा की और आभार व्यक्त किया।