थाना लमगड़ा में सीएलजी सदस्यों की गोष्ठी में दी गई अहम जानकारियां

अल्मोड़ा। थाना लमगड़ा में रविवार को सीएलजी सदस्यों की गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष राहुल राठी ने क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए कानून व्यवस्था को लेकर सहयोग की अपील की। गोष्ठी का उद्देश्य थाना क्षेत्र में शांति, यातायात और सामाजिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस और आमजन के बीच समन्वय को मजबूत करना रहा। बैठक में उपस्थित जनों को साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों के प्रति जागरूक किया गया। कस्टमर केयर, गूगल सर्च, एनीडेस्क, क्यूआर कोड, जॉब और ओएलएक्स फ्रॉड, सोशल मीडिया से जुड़ी धोखाधड़ी, डिजीटल अरेस्ट, केवाईसी अपडेट, यूपीआई धोखाधड़ी, ऑनलाइन लोन फ्रॉड, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और ब्लूटूथ डिवाइस से संबंधित खतरों की जानकारी विस्तार से दी गई। थानाध्यक्ष ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के प्रयोग को लेकर भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी और अपने परिजनों व समुदाय को जागरूक करने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त नशे के दुष्परिणामों, यातायात नियमों, डायल 112 सेवा, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, महिला और बाल अपराध, नए आपराधिक कानूनों और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी देकर जागरूक किया गया।

शेयर करें..