बॉलीवुड सिंगर आस्था गिल ने महोत्सव में मचाया धमाल

विकासनगर(आरएनएस)। डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी का चार दिवसीय वार्षिक अंतरराष्ट्रीय महोत्सव जेनेसिस-2025 बॉलीवुड सिंगर आस्था गिल की संगीतमय प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ। उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज और जबरदस्त स्टेज परफॉर्मेंस ने माहौल को उत्साह और जोश से भर दिया। चार दिवसीय इस महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। महोत्सव में पूरे भारत से 37 विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने भाग लिया। जिनमें 19 संस्थान देहरादून से और 18 संस्थान देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, इंदौर, कोलकाता, गोवा, पुणे, पंजाब और राजस्थान से शामिल हुए। इस दौरान मैनिफेस्ट और टेकफेस्ट के तहत बिज क्विज, जस्ट ए मिनट, वाद-विवाद प्रतियोगिता, और ऑटोबोट फिनाले जैसे कई शैक्षणिक व तकनीकी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में छात्रों ने तर्कशक्ति, संवाद कौशल और नवाचार का बेहतरीन प्रदर्शन किया। फैशन शो और कल्टफेस्ट के सिंगिंग व डांसिंग ग्रैंड फिनाले ने सांस्कृतिक शाम को जीवंत कर दिया। इस दौरान ब्रेंड एड 2025 प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें एमबीए इंटीग्रेटेड प्रोग्राम की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीमों को कुल चार लाख रुपये की नगद राशि प्रदान की गई। फुटबॉल टूर्नामेंट में डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी की टीम विजेता बनी। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग के उप सचिव श्री व्योमकेश दुबे ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और छात्रों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. अंजुम अग्रवाल, चांसलर डॉ. संजय जसोला, प्रो-वाइस चांसलर राजीव भारद्वाज, प्रो मनीष, सुरेश अय्यर, सहायक निदेशक प्रो. नवज्योति नेगी, रजिस्ट्रार रोहित रस्तोगी एवं समस्त फैकल्टी स्टाफ मौजूद रहा।