
चमोली(आरएनएस)। कर्णप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुली शराब दुकान का नगर के लोगों ने विरोध किया है। गुस्साए लोगों ने गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाकर शराब की दुकान के आगे वाहनों के अंबार से लग रहे जाम व लोगों के जीवन को खतरा होने की संभावना को बताया और वहां से शराब की दुकान हटाने की मांग उठाई है। वर्तमान समय में कर्णप्रयाग नगर में बदरीनाथ हाईवे पर स्टेट बैंक के पास शराब की दुकान खोली गई है। सभाषद रीना रावत सहित स्थानीय निवासी पुष्कर रावत, महेश खंडूड़ी, सुभाष रावत, हरीश चौहान, अंशी देवी, राजेश नेगी, दिगपाल बिष्ट आदि ने तहसीलदार सुधा डोभाल सहित पुलिस के अधिकारियों से शराब की दुकान के आगे मोड़ पर आ रही वाहनों की दिक्कत को बताया। जिस पर तहसीलदार व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों ने अधिकारियों को बताया कि हाईवे पर खतरनाक मोड़ होने की वजह से वहां पर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। शराब की दुकान के पास बुक सेलर व दुकानें हैं। इन दुकानों में छोटे बच्चे किताब, कापी, पैंसिल आदि खरीदने जाते हैं। ऐसे में वहां पर हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। कहा शराब की दुकान उमा देवी मंदिर व कर्ण मंदिर काफी नजदीक है। इसी रास्ते से छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं। साथ ही शाम सुबह बजुर्ग लोग घूमने के लिए भी जाते हैं। शराब खरीदने वाले लोग दुकान में शराब खरीदने जाते हैं तो मोड़ पर वाहनों को खड़ा कर देते हैं। एसे में वहां पर कभी भी किसी पर वाहन की टक्कर लग सकती है। गुस्साए लोगों ने शराब की दुकान को मीट मार्केट में नगर पालिका की बिल्डिंग पर शिफ्ट करने की मांग की है।





