अल्मोड़ा। नगर कांग्रेस संगठन महामंत्री एवं हनुमान मंदिर वार्ड के पार्षद वैभव पांडे ने नगर निगम क्षेत्र में बंद पड़े व क्षतिग्रस्त कलवर्टों को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शहर में ड्रेनेज व्यवस्था चरमराई हुई है और अधिकतर कलवर्ट बंद पड़े हैं, जिससे बरसात में गंदा पानी लोगों के घरों तक घुस आता है। पांडे ने कहा कि पिछले वर्षों में भी बरसात के दौरान कई स्थानों पर पानी का बहाव लोगों के घरों, आंगन व सुरक्षा दीवारों को नुकसान पहुंचा चुका है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग को अब तक बंद कलवर्टों की सफाई व मरम्मत का कार्य शुरू कर देना चाहिए था। उन्होंने विभाग को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि तय समय में सफाई व मरम्मत का कार्य नहीं हुआ तो अधिशासी अभियंता का घेराव किया जाएगा। पांडे ने कहा कि हाल की दो दिन की बारिश ने ही विभाग की तैयारियों की पोल खोल दी है, ऐसे में समय रहते विभाग को गंभीरता दिखानी चाहिए।

Posted inअल्मोड़ा