हॉस्टल से बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र लापता

विकासनगर(आरएनएस)।  शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के हॉस्टल में रहने वाला बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र लापता हो गया है। हॉस्टल वार्डन और छात्र के पिता की तहरीर पर सहसपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बेगू सराय समस्तीपुर, बिहार निवासी आशुतोष पांडे पुत्र संतोष पांडे शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। वह कॉलेज के एसएफ 11 में रहता है। हॉस्टल वार्डन प्रेम सिंह रावत ने बताया कि चार अप्रैल की रात को छात्रों की उपस्थिति लेते समय वह अपने कमरे में नहीं मिला। फोन किया तो उसने फोन का जबाब नहीं दिया। जबकि कॉल जा रही थी। बताया कि परिजनों को सूचित करने के बाद जब गेट के बाहर जाने की बायोमेट्रिक पंच कोर की वीडियो देखी तो वह शाम को पौने पांच बजे बाहर गया, लेकिन उसके बाद वापस हॉस्टल में नहीं आया। कई बार फोन करने के बाद भी उसने जबाब नहीं दिया। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि हॉस्टल वार्डन के तहरीर के बाद छात्र के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्र की खोजबीन की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!