03/04/2025
मिठाई की दुकान में तोड़ फोड़, दुकानदार को पीटा

हरिद्वार(आरएनएस)। मामूली विवाद को लेकर मिठाई की दुकान में तोड़फोड़ कर दुकानदार की पिटाई कर दी गई। पीड़ित की शिकायत पर श्यामपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। कांगड़ी के साप्ताहिक पैठ बाजार में देशराज सैनी की मिठाई की दुकान है। पुलिस को दी गई शिकायत में दुकानदार ने बताया कि 31 मार्च को दुकान पर मौजूद था। आरोप है कि इसी दौरान अनिल, अजय, मोनू, भूरा, नीटू, भाटिया उसकी दुकान पर आ धमके और उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। आरोप है कि उसकी दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी गई। विरोध करने पर हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।