
नई टिहरी(आरएनएस)। चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन नई टिहरी सहित जनपद के प्रमुख मां भगवती और दुर्गा मंदिरों में बढ़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। श्रद्धालुओं ने माता के दूसरे स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिरों में माता सप्तशती का पाठ कर माता को सिंदुर, बिंदी व श्रृगांर की सामग्रियां भेंट की। कन्याओं को उपहार देकर नवाजा गया। ब्रह्माजी की शक्ति होने के चलते माता का दूसरा रूप ब्रह्मचारिणी के रूप में जाना जाता है। नई टिहरी के दुर्गा मंदिर सहित प्रमुख पीठ चंद्रबदनी, कुंजापूरी और सुरकंडा में दर्शकों का तांता लगा रहा। लोगों ने माता के दर्शन कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। घनसाली में चैत्र नवरात्रि के पर्व पर क्षेत्र के राजराजेश्वरी एवं ज्वालामुखी मंदिर के साथ ही अन्य सिद्धपीठों पर नौ दिवसीय अनुष्ठान जारी रहा। सिद्धपीठ ज्वालामुखी में दूसरे दिन भी माता की पूजा की गई। पुजारियों ने मां की मूर्ति का पवित्र स्नान कर शृंगार किया। बाजगियों ने ढोल दामाऊं की थाप पर दुर्गा स्तुति व जागर आदि गाकर नवरात्रि की पूजा की। ज्वालामुखी मंदिर समिति के अध्यक्ष बचल सिंह रावत ने बताया कि इस वर्ष नवरात्रि के अनुष्ठान की विशेष तैयारी की गई है। जिसमे क्षेत्र के लोगों के साथ ही प्रवासी भी आकर सहयोग कर रहे हैं।