घरों में राखियां तैयार कर ग्रामीणों को बांट रहे स्वंयसेवी

कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल के एन0एस0एस0 इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा ‘कोविड केयर रक्षासूत्र अभियान के तहत अपने घरों में स्वयं राखियाँ तैयार कर ग्रामीणों को वितरित करके वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया जा रहा है। विद्यालय की रासेयो इकाई की कार्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण काल में स्वयंसेवी अपने घरों में राखियाँ तैयार करके अपने पास-पड़ोस और गांवों में बांट कर रक्षाबन्धन के पर्व को सुरक्षित और खुशनुमा ढंग से मनाने को प्रेरित कर रहे हैं। स्वयंसेवी सलोनी रावत अपने ग्राम अयाल में, श्वेता बमणगांव में, दीक्षा महरगांव में, कशिश ग्राम सिलेथ में, अम्बिका और सलोनी नेगी ग्राम रछूली में, निशा और मनीषा ग्राम तुन्देड़ में, राधिका ग्राम नलई में, नीतू राणा ग्राम निसणी में तथा साक्षी तोपाल ग्राम पेडुल में अपने द्वारा बनाई राखियों को बांटकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रही हैं। रासेयो के गढ़वाल मण्डल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि भारतीय संस्कृति की सुन्दरता और एकता के दर्शन उसके पर्वों और त्यौहारों में दिखाई देती है। वर्तमान कोरोना काल में जनमानस को कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए एन0एस0एस0 द्वारा कोविड केयर रक्षासूत्र अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत स्वयंसेवी बाजारों से चाइनीज राखियों के स्थान पर स्वयं अपने घरों में राखियाँ तैयार कर रहे हैं और आसपास के ग्रामीणों को बांट रहे हैं।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *