26/03/2025
नौकरी के नाम पर 2.60 लाख हड़पे, केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। नौकरी के नाम पर दो लाख 60 हजार की रकम हड़प ली गई। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक के पैसे वापस मांगने पर मारपीट कर दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में भेल रानीपुर निवासी पंकज कुमार आदित्य सोनी निवासी विवेक विहार रानीपुर मोड़ ज्वालापुर से उसकी जान पहचान चली आती थी। उसने कहा था कि उसकी मां अंजलि सोनी पन्ना लाल भल्ला म्यूनिस्पिल इंटर कॉलेज मायापुर में शिक्षक है। इसलिए वह क्लर्क के पद पर नौकरी लगवा देगा। इसके लिए उसे तीन लाख रुपये देने होंगे। उस पर विश्वास कर दो लाख 60 हजार की रकम दे दी। उस वक्त उसने छह महीने में नौकरी लग जाने की बात कही। लेकिन आज तक नौकरी नहीं लगी। बार-बार कहने पर वह इधर-उधर की बातें कर टालता रहा।