हवालबाग में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का लिया लाभ

अल्मोड़ा। वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष के तहत जन सेवा थीम के साथ आज विकासखंड हवालबाग परिसर में चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता प्रशासक विकासखंड हवालबाग बबीता भाकुनी द्वारा की गई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो लोग यहां अपनी अपनी समस्याएं लेकर आए हैं,अधिकारी उन समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि यह शिविर मात्रा औपचारिकता न रहे बल्कि इसका वास्तविक लाभ लोगों को जरूर मिले। इस शिविर में विभिन्न विभागीय स्टालों से लोगों को विभागीय जानकारियां दी गई तथा लोगों को लाभान्वित किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 6 लोगों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। जल संस्थान द्वारा 3 लोगों की समस्या का समाधान किया गया। महिला कल्याण विभाग द्वारा 54 लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। इसके अतिरिक्त महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों से लोगों ने विभिन्न उत्पादों की खरीददारी की। इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा महेश नयाल, उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, तहसीलदार ज्योति धपवाल, खंड विकास अधिकारी सुंदर सिंह दरियाल सहित विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!