30/07/2020
अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटर सवार युवक घायल
रायवाला थाना के अंतर्गत हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटर सवार युवक घायल हो गया। सूचना पर 108 सेवा से घायल को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक कुलदीप 26 पुत्र बुद्धिलाल निवासी डांडापानी, देहरादून गुरुवार सुबह रायवाला हाईवे पर स्कूटर से कहीं जा रहे थे। इस बीच अचानक उनके पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस ने 108 की सहायता से ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर कर दिया है।