नहाते समय लापता हुए युवक का शव इंटैक में बरामद

विकासनगर। मीनस के पास टोंस नदी में नहाते समय लापता हुए युवक का शव इच्छाडी बांध परियोजना के इंटैक में बरामद हो गया है। इंटैक से शव निकालने के बाद परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। हिमाचल पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है। गत 20 जुलाई को मो. आकिल पुत्र शमशाद अहमद निवासी माजरी जाटोवाला थाना सहसपुर अपने साथियों के साथ मीनस के पास टोंस नदी में नहाने गया। इस दौरान युवक नदी की तेजधारा में बहकर लापता हो गया। तब से युवक का कोई पता नहीं चल पाया। गुरुवार को ग्यारहवें दिन यूजेवीएनएल कर्मियों ने इच्छाडी बांध परियोजना के इंटैक में शव देखा। एसओ कालसी गिरीश नेगी ने बताया कि युवक का शव हिमाचल की सीमा में मिला है। जिसकी कानूनी कार्रवाई हिमाचल पुलिस कर रही है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *