रेस्टोरेंट में आग लगाने मामले में लापरवाही पर कोतवाल को हटाया

देहरादून(आरएनएस)। विकासनगर क्षेत्र में रेस्टोरेंट में आग लगाने के मामले में पुलिस कार्रवाई में भारी चूक हुई। मामले में एसएसपी अजय सिंह ने विकासनगर कोतवाल राजेश साह को चार्ज से हटाकर एसएसपी कार्यालय में अटैच कर दिया। मामले की जांच एसपी विकासनगर को सौंपी गई है। बीते 14 मार्च को होली पर्व के जश्न के दौरान विकासनगर क्षेत्र के बादामवाला स्थित रेस्टोरेंट में विवाद हुआ। यहां रेस्टोरेंट में बैठने के लिए फूस के केबिन बनाए गए। खानपान के बाद संचालक से हुए विवाद में कुछ लोगों रेस्टोरेंट में फूस के केबिनों को जला दिया। मामले में विकासनगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में केस दर्ज होने के बाद आरोपियों के खिलाफ तय कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। घटनाक्रम को लेकर उच्च अधिकारियों को सही तथ्य बताने के बजाए गुमराह किया गया। इसलिए विकासनगर कोतवाल राजेश साह को हटाकर एसओजी का चार्ज संभाल रहे विनोद गुसाईं को विकासनगर का नया कोतवाल बनाया गया है। मामले की जांच पुलिस अधीक्षक विकासनगर को सौंपते हुए शीध्र तथ्यात्मक रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!