13/03/2025
भाई ने भाई पर लगाया जबरन घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप

काशीपुर(आरएनएस)। गुरुवार को कोतवाली पहुंचे चनकपुर निवासी इरफान ने अपने बड़े भाई पर जबरन घर में जबरन घुसने तथा उसके घर में सामान रखने का आरोप लगाया है। जब विरोध किया तो उसने व उसके परिजनों ने मारपीट की जिसमें उसकी पुत्री घायल हो गई। तहरीर में इरफान ने कहा है कि उसके भाई के घर में काम चल रहा है। ऐसे में उसका भाई जबरन उसके घर में घुस गया और सामान रखने लगा जिसका विरोध उसने तथा उसके परिजनों ने किया। इससे गुस्साए उसके भाई व परिजनों ने उसके परिजनों के साथ मारपीट की। ये भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी मिस्वा के कान से सोने के कुंडल भी निकाल लिए गए साथ ही उसकी पुत्री भी घायल हो गई। इरफान ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।