
काशीपुर(आरएनएस)। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक काशीपुर शाखा की रेलवे स्कूल प्रांगण में हुई। बैठक में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अमिय रमण ने केंद्र सरकार से 8वें वेतन आयोग की अनुशंसा लागू होने तक कर्मचारियों और पेंशनर्स को अंतरिम राहत के तौर पर 2 हजार प्रतिमाह का भुगतान करने की मांग की। उन्होंने नए बजट में 12 लाख तक पेंशन पाने वाले को आयकर टैक्स में छूट दिए जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की काशीपुर इकाई समूचे इज्जतनगर मंडल में सबसे अच्छा काम कर रही है। उन्होने पेंशनर के हित में रेलवे बोर्ड से हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी दी। अध्यक्षता रेलवे यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने की। यहां पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी गुप्ता, सचिव एसएस सिन्हा, ट्रेजरार राजीव पाल ने विचार रखे। इस मौके पर पेंशनर्स लालता प्रसाद, कृष्ण कुमार, संजय राय, अशोक मिश्रा, अमर सिंह, सीएस घोषाल, के के शर्मा, मदन पाल, संजय कुमार, सुरेश कुमार, शिव प्रसाद, कृष्ण पाल, दिगपाल सिंह, जय किशोर शर्मा, मोहमद रहीश, शब्बन खान आदि रहे।





