
रुद्रपुर(आरएनएस)। समाजवादी पार्टी ने शहर में कई सरकारी संस्थाओं व गैर सरकारी संस्थानों पर जिम्मेदार पदों पर काशीपुर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के परिवारों के बच्चों की स्थानीय शहर में पोस्टिंग पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए जल्द ही उनकी सूची जारी करने का ऐलान किया है। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि छाबड़ा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा की काशीपुर में वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल करते हुए काशीपुर के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर अपने बच्चों को ऊंचे ओहदों पर नौकरी लगवाने का कार्य किया है। सपा जिला अध्यक्ष ने कहा की जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले काशीपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता अपने परिवार के मोह में फंसकर काशीपुर के आम नागरिक के बच्चों के हको को छीनने का कार्य कर रहे हैं । सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही समाजवादी पार्टी प्रेस वार्ता कर उन प्रदेश स्तरीय भाजपा की वरिष्ठ नेताओं की सूची जारी करेगी जिनके बच्चे काशीपुर में उनकी राजनीतिक पकड़ के चलते ऊंचे ओहदों पर विराजमान है। कहा अवैध कॉलोनी काटने वालों को विकास प्राधिकरण द्वारा बड़े-बड़े नोटिस तो भेजे जाते हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती, विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ,सत्ता के कुछ नेताओं के संरक्षण में कई बिल्डर अवैध कॉलोनी को काट रहे है। कहा कि जल्द ही समाजवादी पार्टी इन गंभीर मुद्दों को लेकर आंदोलन करेगी।





