
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नाबालिग के साथ दुराचार के आरोपी को पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। बीते दिनों एक नाबालिग की सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो वायरल हुई। 20 जनवरी को कोतवाली पिथौरागढ़ में एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 2 नवम्बर 2024 को पियूष वर्मा ने उसकी 15 वर्ष की नाबालिक पुत्री का शारीरिक शोषण किया है। पाटा निवासी पियूष वर्मा के खिलाफ पुलिस ने 64 बीएनएस व 5/6/11/12 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिये लखनऊ, बिहार, अमृतसर, करनाल, हरियाणा शहरों में ठिकाने बदल रहा था। टीम में एसएचओ ललित मोहन, प्रभारी एसओजी मनोज पाण्डे, एसआई बबीता टम्टा, महेंद्र डंगवाल, सतेंद्र सुयाल, हेम चंद्र सिंह, कमल तुलेरा शामिल रहे।





