वाहनों की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

खगडिय़ा(आरएनएस)। बिहार में खगडिय़ा जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में ट्रक और तेल टैंकर की टक्कर में चालक की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।
राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर महावीर मंदिर के निकट सोमवार की रात ट्रक और तेल टैंकर के बीच टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तेल टैंकर पर सवार चालक समेत तीन लोग घायल हो गये।
मृतक ट्रक चालक की पहचान नहीं की जा सकी है। घायलों को खगडिय़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।

शेयर करें..