कपड़े के बैग में छुपाकर ले जाया जा रहा 2.48 लाख का गांजा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जनपद पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सल्ट थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने जिले में नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए सभी थाना प्रभारियों और एएनटीएफ/एसओजी टीम को तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा है। बुधवार को मरचूला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके बैग से 9.935 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान 31 वर्षीय सोम सिंह के रूप में हुई, जो मथुरा जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र के फालैन फलें गांव का निवासी है। बरामद गांजे की कीमत लगभग 2.48 लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह मथुरा निवासी इमरान के इशारे पर शंकरपुर से गांजा ला रहा था और इसके बदले उसे मौद्रिक लाभ मिलने वाला था। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धरम सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार और सुरेश चंद्र, तथा कांस्टेबल विपिन पांथरी और हेमंत मनराल शामिल रहे।


error: Share this page as it is...!!!!