
अल्मोड़ा। मतदान से एक दिन पहले बुधवार रात को एक युवक का वीडियो वायरल हो गया जिसमें कहा जा रहा था कि उक्त युवक द्वारा भाजपा के पक्ष में पैसे बांटे जा रहे हैं। वीडियो में कांग्रेस जिलाध्यक्ष युवक से पूछते नजर आ रहे हैं कि किसके पक्ष में बांट रहा है जिसके जवाब में युवक द्वारा भाजपा प्रत्याशी के नाम पर पैसे बांटने की बात कही। वहीं इस मामले में गुरुवार को नया मोड़ आ गया जब युवक और उसके मित्र ने अल्मोड़ा कोतवाली में नामजद तहरीर दी कि युवक और उसके मित्र के साथ बुधवार रात को मारपीट की गई है और वीडियो जबरदस्ती बनाया गया है। तहरीर में कहा है कि वह दोनों रात्रि सवा आठ बजे करीब अपने घर की तरफ जा रहे थे तो स्टेडियम के पास कुछ लोगों ने उनको पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की और वीडियो में दिख रहे युवक को जबरदस्ती पकड़ कर दबाव में धमका कर भाजपा प्रत्याशी के पैसे बांटने का वीडियो बनवाया और वीडियो वायरल कर दिया।