दीवार गिरने से मलबे में दबे युवक की मौत

रुड़की(आरएनएस)। सुल्तानपुर के मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव में रास्ते से जा रहे एक युवक पर एक घर की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इसके चलते 25 वर्षीय युवक दीवार के नीचे दबने से गंभीर घायल हो गया। किसी तरह ग्रामीण उसे दीवार के मलबे से निकालकर निजी अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक घर के पास ही स्थित टेलर की दुकान से बच्चे के कपड़े लेने के लिए जा रहा था। शनिवार सुबह सुल्तानपुर से सटे मोहम्मदपुर गांव निवासी इंतजार पुत्र लियाकत अपने घर से बच्चों के लिए दर्जी की दुकान से कपड़े लेने के लिए निकाला था। घर से कुछ दूर जाते ही गली से गुजरते वक्त एक घर की दीवार अचानक उसके ऊपर भरभराकर गिर गई और युवक दीवार के मलबे के नीचे दब गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने यह देखा तो उन्होंने शोर मचाया। इसके चलते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर आ गए और किसी तरह युवक को दीवार के मलबे से बाहर निकाला। मलबे में दबने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
आनन-फानन में ग्रामीण और परिजन उसे सुल्तानपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन युवक के शव को घर पर ले आए। समाचार लिखे जाने तक परिजन अपने रिश्तेदारों को बुलाकर युवक को सुपुर्द दे खाक करने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस चौकी प्रभारी लोकपाल सिंह परमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।


error: Share this page as it is...!!!!