मथुरा दत्त जोशी कांग्रेस पार्टी से निष्कासित

देहरादून(आरएनएस)।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशासन एवं संगठन रहे मथुरादत्त जोशी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। इससे पूर्व जोशी अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेज चुके थे। प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य सचिव धनीलाल शाह की ओर से जारी किए गए निष्कासन पत्र में कहा गया है कि मथुरा दत्त जोशी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने पार्टी की नीतियों के खिलाफ लगातार मीडिया में अनर्गल बयानबाजी की और दुष्प्रचार किया। शीर्ष नेतृत्व ने इसका संज्ञान लेते हुए अनुशासन समिति को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। समिति की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके वर्तमान दायित्वों से पदमुक्त करते हुए छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!