गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड- फेफड़े-पसलियों पर भी दरिंदगी के जख्म

निर्भया जैसी हैवानियत
बदायूं (आरएनएस)। एक महिला के साथ निर्भया जैसी विभत्स घटना को दोहराने का मामला सामने आया है। हैवानियत एक अधेड़ महिला के साथ हुई है। महिला के साथ गैंगरेप के बाद उसकी मौत हो गई। पीडि़ता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला के गुप्तांग में रॉड जैसी किसी चीज से हमला किया गया, जिससे उसके प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें आई हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक महिला की पसली और पैर तोड़ दिए गए और फेफड़े पर भी वजनदार चीज से हमला किया गया है। इस घटना के बाद मौके पर एसएसपी ने तुरंत एसपी देहात को भेजा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी महंत समेत उसके एक साथी और ड्राइवर के खिलाफ गैंगरेप के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
घटना के 18 घंटे बाद पीडि़ता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।