साइबर ठगी के शिकार लोगों को वापस मिल रही रकम

पौड़ी (आरएनएस)। साइबर ठगों द्वारा विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाकर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। पौड़ी पुलिस लगातार लोगों से साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील कर रही है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि साइबर सेल द्वारा जनवरी से अभी तक साइबर के 95 मामलों में से 46 में मामला दर्ज कर 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जबकि 23 व्यक्तियों को बीएनएस नोटिस भेजकर 55 लाख से अधिक की धनराशि पीडितों व्यक्तियों के खातों में जमा कराई गई है। साथ ही फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट टीम द्वारा जनवरी से अभी तक 10 मामलों में 26 अभियोग पंजीकृत कर 10 लोगों को गिरफ्तारी करते हुए 6 व्यक्तियों को बीएनएस नोटिस भेजकर 48 लाख से अधिक की धनराशि पीडितों व्यक्तियों को वापस कराई गई है। उन्होंने सभी से साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील की है। कहा कि साइबर ठगी होने पर तुरंत पुलिस से शिकायत करे।