गलत नाम बताकर की शादी, राज खुला तो धर्म परिवर्तन का दबाव
रुद्रपुर। दिल्ली के एक युवक पर गलत नाम बताकर शादी करने और फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप है। बहन की विदाई के बाद भाई को इसका पता चला। मामले में पीड़िता के भाई ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। गुरुवार रात एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने दो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रुद्रपुर निवासी एक युवक ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2024 में उन्होंने पहचान के पिथौरागढ़ निवासी संतोष कुमार के कहने पर अपनी बहन के लिए दिल्ली निवासी अमन चौधरी से शादी की बात की थी। इस दौरान उनको बताया गया कि लड़का मूल रूप से पहाड़ी कुमाउनी परिवार से है और दिल्ली में कारोबार कर परिवार के साथ रह रहा है। 13 अक्तूबर को दोनों परिवारों की रजामंदी से रुद्रपुर में रिंग सेरेमनी हुई। 10 दिसंबर को अमन चौधरी के परिवार के लोग शादी के लिए बारात लेकर उनके घर पहुंचे। बारात विदाई के बाद वह अपने दो बहनोई और दो चचेरे भाई के साथ लड़के के घर दिल्ली गए। वहां देखा कि लड़के के घर का माहौल बदला हुआ है और वे दूसरे समुदाय के हैं। शक हाने पर आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि अमन चौधरी का असली नाम अमन कुरैशी है और उनके पिता का नाम मुराजुद्दीन है। आरोप है कि अमन कुरैशी उसकी बहन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। इसके बाद वह अपनी बहन को वापस लेकर आ गए। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी संतोष कुमार और अमन कुरैशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।