
पौड़ी(आरएनएस)। कांग्रेस के पौड़ी जिला प्रभारी जोत सिंह गुनसोला ने रविवार को पौड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान निकाय व पंचायत चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कहा कि अभी से कार्यकर्ता इन चुनावों की तैयारियों में जुट जाएं। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के सुझाव भी लिए। कहा कि पार्टी को मजबूती के साथ निकाय चुनावों में जीत दिलाने के लिए एकजुट होकर काम किया जाएगा। रविवार को जिला पंचायत के पुराने सभागार में कांग्रेस के जिला प्रभारी जोत सिंह गुनसोला ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर निकाय व पंचायत चुनाव में फतह हासिल करने को लेकर हर जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है। बताया कि इन बैठकों के माध्यम से प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा के साथ ही पार्टी को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। साथ ही कार्यकर्ताओं के सुझाव भी लिए जा रहे हैं। इन सुझावों को पार्टी हाईकमान तक पहुंचाया जाएगा। कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में पंचायत व निकाय चुनाव को लेकर उत्साह बना हुआ है। पार्टी पूरी मजबूती के साथ स्थानीय निकाय चुनावों में मैदान में उतरेगी। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, महिला जिलाध्यक्ष नीलम रावत, नगराध्यक्ष भरत सिंह, सेवादल अध्यक्ष सुनील लिंगवाल, उपेंद्र, मोहित सिंह, आशीष नेगी, कुलदीप रावत, सरिता नेगी, यशोदा नेगी आदि शामिल रहे।