फोन पर दी जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

रुड़की(आरएनएस)।  एक आरोपी ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के सकौती गांव निवासी ओम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 नवंबर की देर शाम को वह अपने घर में था। इसी दौरान एक नंबर से उसके फोन पर फोन आया तो पीड़ित ने फोन उठा लिया। जैसे ही पीड़ित ने फोन रिसीव किया तो एक आरोपी ने अपना नाम चरण सिंह बताते हुए जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। पीड़ित ने कारण पूछा तो आरोपी ने बताया कि वह उनके पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर रहा है। आरोपी ने पुलिस कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि नामजद किए गए चरण सिंह पुत्र सितम निवासी सकौती के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!