मारपीट के आरोप में तीन युवकों पर केस

रुद्रपुर(आरएनएस)।  रुद्रपुर से ग्राम अंजनिया में विवाह समारोह में शामिल होने गए पिता-पुत्र पर गांव के युवकों ने हमला कर दिया। इसमें पिता-पुत्र घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिशुपाल निवासी भदईपुरा वार्ड 14 रुद्रपुर ने पुलभट्टा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह और उनका पुत्र राजेश 17 नवबंर को ग्राम अंजनिया पुलभट्टा में आसेराम की पुत्री की शादी में गए थे। रात में वह पुत्र के साथ पंडाल में खाना खा रहे थे। आरोप है कि इस दौरान पुलभट्टा थाने का चौकीदार प्रताप सिंह, कोमिल, चूरामनी पुत्र कुंवर सेन निवासी ग्राम अंजनिया व इनके अन्य साथियों ने पुत्र और उन पर सरिया से हमला कर दिया। इस कारण उनका हाथ टूट गया और वह बेहोश हो गए और पुत्र घायल हो गया। अन्य लोगों के शोर मचाने पर आरोपी मौके से चले गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!