व्हाट्सएप के माध्यम से महिला ने किया व्यक्ति को ब्लैकमेल

देहरादून। देहरादून में महिला ने व्यक्ति को अश्लील वीडियो भेज ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। व्यक्ति ने कुछ पैसे महिला को भेज भी दिए, लेकिन महिला लगातार पैसों की मांग करने लगी। पीडि़त शख्स की तहरीर पर वसंत विहार थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर नत्थीलाल उनियाल के अनुसार जीएमएस रोड निवासी राजवीर सिंह ने बताया कि उनका फेसबुक पर अकाउंट है। रानी शर्मा नाम की महिला ने उन्हें फ्रेंड रिकवस्ट भेजी, जिसे राजवीर ने स्वीकार कर लिया। महिला ने राजवीर से व्हॉट्सएप नंबर लेते हुए बात करनी शुरू कर दी। चार दिसंबर को जब राजवीर अपने घर पर थे तो अचानक महिला ने उन्हें वीडियो कॉल की और एक अश्लील वीडियो दिखाया। पांच दिसंबर को महिला ने फिर मोबाइल पर कुछ अश्लील वीडियो भेजे, जिसमें एक ओर अश्लील वीडियो चल रहा था और मोबाइल के कोने पर राजवीर के शरीर का कुछ भाग दिखायी दे रहा था। महिला ने राजवीर को मैसेज भेजकर कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर देगी। महिला ने अलग-अलग किस्तों में 50 हजार ठग लिए। महिला ने और पैसे भेजने के लिए भी कहा।