प्रसिद्ध बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों में जुटा निगम प्रशासन

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  14 नवम्बर से शुरू होने जा रहे पौराणिक एवं प्रसिद्ध बैकुंठ चतुर्दशी मेले को लेकर नगर निगम एवं जिला प्रशासन अंतिम तैयारियों में जुटा हुआ है। सात दिनों तक चलने वाले मेले का उदघाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय भी मौजूद रहेंगे। प्रशासन की ओर से इस बार मेले को पहाड़ी थीम से सजाने की योजना बनाई गई है। सात दिवसीय मेले में लोक कलाकार प्रीतम भरतवाण, कल्पना चौहान, अमित सागर, साहब सिंह रमोला, रूहान भारद्वाज, करिश्मा साह, नरेंद्र सिंह नेगी, हेमा नेगी करासी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। जिला प्रशासन कमलेश्वर मंदिर के प्रसाद को भी स्पेशल रूप रंग देने जा रहा है। इसके लिए जीएमवीएन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर निगम श्रीनगर प्रसाद को तैयार करने के लिए जीएमवीएन की मदद करेगा।

error: Share this page as it is...!!!!