
पिथौरागढ़(आरएनएस)। अस्कोट। 14 नवंबर से मल्लिकार्जुन महोत्सव आयोजित होगा। यह 17 नवंबर तक चलेगा। मंगलवार को समिति अध्यक्ष महेश पाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें महोत्सव की तैंयारियों को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ कुंवर भानु पाल और क्षेत्रीय विधायक बिशन सिंह चुफाल करेंगे। मंदिर के मुख्य पुजारी एनडी पंत ने कहा कि 14 नवंबर को वैकुंठ चतुर्दशी के दिन काली- गोरी के संगम तट से जल लेकर कलश यात्रा मल्लिकार्जुन मंदिर तक निकाली जाएगी। इसके बाद भगवान मल्लिकार्जुन की विशेष पूजा अर्चना होगी। रात्रि में विभिन्न स्थानों से देव डांगरों की जात पहुंचेगी। साथ ही स्कूली बच्चों की ओर से झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से जिला स्तरीय राजेंद्र सिंह पाल मैमोरियल वालीबॉल और एमएम भट्ट मैमोरियल बैडमिंटन के उद्घाटन मैच खेले जाएंगे।

