धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने लौटाये दो लाख
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। तेरह लाख की साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को श्रीनगर पुलिस ने दो लाख रूपये की धनराशि वापस लौटाई है। एसएसआई श्रीनगर लोकेन्द्र बहुगुणा ने बताया कि बीते 3 सितंबर को कोतवाली श्रीनगर में इलेक्ट्रिक हाईड्रो प्रोजेक्ट श्रीनगर निवासी जयप्रकाश बेनीवाल ने शिकायत पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर मुनाफा दिलाने के नाम पर उनके साथ तेरह लाख रूपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। जिसमें खाताधारक सतनाम सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी मकान नंबर 1351 गली नंबर 11 मिलरगंज थाना डिवीजन नंबर 2 लुधियाना पंजाब, शाहनवाज पुत्र मोहम्मद असलम निवासी निकट आला हजरत मस्जिद हयात नगर थाना हयात नगर सम्भल को नोटिस भेजा गया। बताया कि खाताधारकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में दो लाख रूपये की धनराशि वापस कराई गई है। मामले में अन्य लोगों के खिलाफ विवेचना जारी है।