फर्जी संपत्ति प्रमाण पत्र बनाने का आरोप

चम्पावत(आरएनएस)।  तहसीलदार ने दो लोगों पर फर्जी आय प्रमाणपत्र के जरिए संपत्ति प्रमाणपत्र बनाने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को टनकपुर के तहसीलदार जगदीश गिरी ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि वार्ड नंबर सात निवासी शिवम गुप्ता ने गत 26 सितंबर को आय और संपत्ति प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। अभिलेखों की जांच करने पर शिवम गुप्ता का आय प्रमाणपत्र किसी अन्य के जारी वैध प्रमाण पत्र से संलग्न होना पाया गया। आरोप लगाया कि शिवम ने सीएससी सेंटर संचालक के साथ मिलकर धोखाधड़ी की मंशा से फर्जी आय प्रमापत्र बनाया। आय प्रमाणपत्र के जरिए वह संपत्ति प्रमाण बनाने की फिराक में थे। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि आरोपी शिवम और सीएससी सेंटर संचालक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।