नीलगाय की टक्कर से दंपत्ति समेत मासूम घायल

रुड़की(आरएनएस)। नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार दम्पति और एक बच्चा घायल हो गया। तीनों घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। ग्राम भनेड़ा निवासी निवासी अमरजीत अपनी पत्नी कमला व तीन वर्षीय बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार के घर जा रहे थे। जैसे ही वह गोकुलपुर गांव के पास पहुंचे तो रास्ता पार कर रही नीलगाय ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके बाद तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को पास में मौजूद डॉक्टर के यहां पहुंचाया और उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायलों का हायर सेंटर ले गए।