भाजपा नेता पर हमला करने वालों का एक सप्ताह बाद भी कोई सुराग नहीं
हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल थाना क्षेत्र के मिस्सरपुर की शिव विहार कालोनी में एक भाजपा नेता के साथ बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट कर नगदी छीनने की कोशिश में अभी तक पुलिस के साथ खाली है। पीड़ित ने मामले में जल्द खुलासा करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। मिस्सरपुर निवासी भाजपा नेता राजेश सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते शनिवार देर शाम को वह हार्ड वेयर की दुकान को बंद कर अपने घर जा रहा था। तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशो ने उसे घेर लिया और मारपीट करने शुरू कर दी। मारपीट के बाद बदमाशों ने नगदी भी छीनने की कोशिश की लेकिन राजेश के शोर मचाने पर बदमाश भाग निकले। आरोप है कि इस दौरान उन्हें कई जगह चोट भी आई, पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में काम्बिंग की लेकिन नकाबपोश बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला।