लीसे के 60 टिन के साथ आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी(आरएनएस)। दीपावली के दौरान अवैध लीसे का कारोबार करने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को पुलिस और एसओजी टीम ने 60 टिन लीसे के साथ गिरफ्तार किया है। एसओ काठगोदाम विमल कुमार और एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान आईटीबीपी ट्रांजिट कैंप के पास नैनीताल रोड, काठगोदाम से डूंगर सिंह सुरकाली निवासी ग्राम रथल, कपकोट जिला बागेश्वर को 60 टिन लीसे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वाहन को भी सीज कर दिया है। पकड़े गए लीसे की कीमत तकरीबन तीन लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी का लीसा लेकर पुलभट्ठा से आगे किसी व्यक्ति को बेचता है। जिस बारे में पुलिस गहनता से जांच कर रही है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मनोज कुमार, करतार सिंह, संतोष सिंह व राजेश बिष्ट रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!