जेब काटने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन धरे
हरिद्वार(आरएनएस)। जीआरपी ने जेब काटने वाले गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 6500 रुपये और ब्लेड कटर बरामद किए। आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं। एसपी रेलवे सरिता डोबाल ने बताया कि त्योहारी सीजन पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस टीमों ने रेलवे स्टेशन हरिद्वार, ज्वालापुर, एक्कड़ और मोतीचूर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया। इसके तहत रेलवे स्टेशन के पास तीन संदिग्ध घूमते दिखाई दिए, जो पुलिस टीम को देखकर फरार होने की कोशिश करने लगे। बताया कि एसओ अनुज सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने राजेंद्र पुत्र खचेडु निवासी प्रताप नगर, दिल्ली, रोहताश पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम मिर्जापुर जिला संभल, महेंद्र पुत्र सतपाल निवासी डी 6 सुल्तानपुरी दिल्ली को दबोच लिया। उनके कब्जे से 6500 रुपये और ब्लेड कटर बरामद हुए। बताया कि बरामद रकम आमजन की जेब काटकर जमा की गई थी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।