मंगलदीप विद्या मंदिर खत्याड़ी में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित
अल्मोड़ा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा द्वारा बुधवार को दिव्यांग बच्चों हेतु संचालित मंगलदीप विद्या मंदिर खत्याड़ी में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया तथा बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को देखा गया व बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। तत्पश्चात लैप्रोसी मिशन करबला व बलढोटी संस्थान में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान में रह रहे व्यक्तियों की समस्या के विषय में जानकारी ली गई व नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015, मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सरकारी कल्याणकारी योजनाएं, नालसा, सालसा व जिला विधिक के कार्यों, पीएलवी की भूमिका, निशुल्क विधिक सहायता के आवेदन की प्रक्रिया, ट्रांसजेंडर लोगों के लैंगिक न्याय अधिकार, नागरिकों के अधिकार, मौलिक अधिकार व कर्तव्यों, नालसा टोल – फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100, महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के विशेष कानूनी अधिकार, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव आदि के विषय में जागरूक किया गया। शिविरों में विद्यालय की प्रधानाचार्या, संस्थानों के संचालक व पैरा लीगल वालियंटर नीमा बिनवाल उपस्थित रही।