11/10/2024
सिर धड़ से अलग होने को संदिग्ध बताते हुए पत्नी ने दी तहरीर
रुद्रपुर(आरएनएस)। पांच अक्टूबर को खटीमा रोड पर हुए हादसे में संतोष भट्ट की मौत के हालात को संदिग्ध बताते हुए पत्नी दीपा भट्ट ने कोतवाली में तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दीपा भट्ट पत्नी स्व. संतोष भट्ट निवासी सरस्वती निवास आरटीओ रोड दानूहोम, हल्द्वानी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि पांच अक्तूबर की रात में बाइक से जा रहे उनके 35 वर्षीय पति संतोष भट्ट को कार चालक ने टक्कर मारी। हादसे में संतोष का सिर धड़ से अलग हो गया। सिर विपरीत दिशा में करीब 50 मी. की दूरी में जा गिरा। दीपा भट्ट ने मौत को संदिग्ध बताया है। कार चालक अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। कोतवाली प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि बुधवार को तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।